नौबतपुर। थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दी। घायल अवस्था में उस व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। गोली मारने वाला दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार हथियार लहराते हुए फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में मोटरसाइकिल से आए तो अपराधियों ने शिवसागर सिंह के पुत्र पंकज कुमार को गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।गांव के लोगों ने पंकज सिंह को इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उनके बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है। पंकज सिंह के परिजनों ने बताया कि विक्रम महज पूरा के रहने वाले कुंदन कुमार और तरवां नौबतपुर के संतोष कुमार ने पंकज पर गोलियां चलाई है। नौबतपुर थानाथानाध्यक्ष सम्राट दीपक बताया कि पैसा की लेनदेन को लेकर पंकज सिंह और संतोष के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले को लेकर आज पंकज पर गोलियां चली है। थानाध्क्षय ने बताया कि फिलहाल पंकज सिंह के परिजनों द्वारा अभी थाना में कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि थाना में आवेदन मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोई भी लोग इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन कर्घटना में शामिल अपराधियो को गिरफ्तार कर लेगी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब