राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत सराय बक्स वार्ड नंबर 12 में जली हुई ट्रांसफार्मर मात्र 6 घंटे में बिजली विभाग द्वारा बदल दी गई जिससे ग्रामीणों में राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई परंतु नहीं बनवाया। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों ने जदयू के राष्ट्रीय नेता राहुल सिंह को इसकी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने पहल करते हुए तुरंत नए ट्रांसफार्मर लगवा दी। प्रमोद कुमार उर्फ टिकधारी बाबा, डॉ कृष्णा यादव, नारायण राय, रवि सिंह, व्यास टिपन राय, वार्ड सदस्य श्रीलाल साह योगेंद्र राय जगमोहन राय विनोद राय मुनेश्वर राय उर्फ करेजा जी विधान कुमार फुलेना राय श्रीराम राय दशरथ राय समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने से काफी राहत हुई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव