पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी परिसर से शनिवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत आम लोगों में जागरूकता के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली जिसका नेतृत्व पीएचसी चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने किया। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, कुमुद रंजन, अरूण सिंह, रूपेश तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान बीसीएम लव कुश कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि 27 जून से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है, जिसमें 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाना है। एक भी बच्चा छूट न पाए इस बात पर विशेष ध्यान रखना है।कोरोना काल से बच्चे पोलियो की खुराक पीने से वंचित रह गया है उसको घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम को पूरी करने के लिए कर्मियों की टीम गठित की गई है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। सभी को अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया है ताकि शत प्रतिशत पल्स पोलियों की दवा सभी बच्चों को पिलाई जा सकें। पोलियों जागरूकता रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर अभिभावकों से अपने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक जरूर पिलाने का अनुरोध किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव