राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गरखा चिरांद रोड मे जिले के वरिय पदाधिकारियों के नेतृत्व मे की गयी छापेमारी मे 21 ट्रकों को जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने बताया कि सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ,मोटरयान निरिक्षक संतोष कुमार सिंह , सदर सीओ सतेन्द्र सिंह , मुफ्फसील थानाध्यक्ष डी एन सिंह , डोरीगंज थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम की उपस्थिति मे की गयी छापेमारी मे अवैध रुप से बालु ले जा रहे 21 ट्रकों को जब्त किया गया है जिनसे 18 लाख 62 हजार रुपये जुर्माने की राशी वसुली गयी है।
प्रशासन की कार्यवाई का बालु माफियाओं पर कोई असर नही , सभी घाटों पर अवैध बालु भंडारण का लगा अंबार
अवतार नगर एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत आने वाले सभी घाटों पर अवैध बालु भंडारण का काम बदस्तुर जारी है। प्रसाशन की कार्यवाई का कोई असर नही दिख रहा है। गंगा नदी के सभी घाटों पर ऐसा कोई जगह नही बचा जहाँ बालु भंडारण नही हुआ हो चाहे खेत हो , बगीचा हो। बालु माफियाओं ने बांसवाड़ी तक को नही बख्सा है। बांसवाड़ी मे भी बालु रखे गए है। स्थानीय लोग को काफी परेशानी हो रही है। लोगों के फसल बर्बाद हो रहे है, बगीचे बर्बाद हो रहे है। लोगों को उड़ रही धुल से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर की गयी कार्यवाई से कुछ दिनों तक बालु माफियाओं पर लगाम लगा था लेकिन फिर कारोबार बदस्तुर जारी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव