संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पारिवारिक विवाद के बाद देवर ने भाभी की जमकर पीटाई कर दी। पिटाई के बाद देवर ने बुरे नियत से महिला का कपड़ा फार बेपर्दा भी कर दिया। चीख पुकार सुन मौके पर जूटे ग्रामीणों ने महिला तथा उसके परिवारजनों को बचाया। घटना जनता बाजार थानाक्षेत्र के दयालपुर की है। जख्मी महिला पुष्पा देवी का ईलाज बनियापुर में काराया गया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने को दी है। पीड़ित महिला ने बताया है कि ससुर की मृत्यु के उपरांत रविवार को दसवीं के मौके पर सभी लोग मुंडन कराने गए थे। वहां से लौटने के बाद किसी बात को लेकर पति व देवर में कहा सुनी हो गई। जिसके बाद गुस्साए देवर प्रमोद कुमार राम, उनकी पत्नी व बेटा एकजूट होकर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया। जब मैं जमीन पर गिर गई तब बचाव में आये मेरे पति और बेटी जेसिका कुमारी को भी जख्मी कर दिया गया। इसी दौरान देवर ने मेरे कपड़े फाड़ दिए। गुस्साए नामजदों ने बगल में खड़े टैम्पू को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पीड़िता के पति टैम्पू चलाकर ही परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव