राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर रायपुरा बायपास के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दहशत पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग हुई, हालांकि इस घटना में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है। एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनने के बाद दहशत का माहौल कायम थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा के सुभाष प्रसाद अपने भूमि पर रविवार को भवन निर्माण कार्य शुरू कराए हुए थे। तभी सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष द्वारा आकर जमीन को खुद का बता काम बंद करने को कहा गया। इस बीच बात बात में विवाद काफी बढ़ गई और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग होते ही अफरा-तफरी मच गई गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया।सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा भी मौके पर पहुंचकर छानबीन प्रारंभ की। समाचार प्रेषण तक पुलिस मिली आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी हुई थी। पुलिस की देखरेख में काम पुनः शुरू हुई। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रविवार सुबह भवन बनाने का कार्य किया जा रहा था। तभी 4 चार पहिया वाहनों पर सवार दर्जनों लोग तलवार फेरसा पिस्तौल एवं राईफलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं चल रही कार्य छतिग्रस्त तथा उपकरणों को भी तोड़ फोड़ दिया। मना करने पर जान से मारने की उद्देश्य से पिस्तौल और दो राईफलों से लगभग 10-12 राउंड फायरिंग की गई।हालांकि संयोग अच्छा था की गोली किसी को नहीं लगी अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। इस मामले में कोर्ट में भी केस चल चुकी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव