राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित शिव मन्दिर के प्रांगण मे अपने प्रवचन मे संत श्री कृष्ण गिरि उर्फ नागा बाबा ने कहा कि भक्ति के मार्ग मे अनेक रुकावटें आती है । ईश्वर द्वारा उनके परीक्षा ली जाती है जिसे पार कर ही ईश्वर की शरण मिलती है। उन्होंने ने कहा कि भक्ति रुपी सीता माता से मिलने और पता लगाने जब भक्त सम्राट हनुमान जी जब सौ योजन समुद्र को पार करने के लिए जाते है तो रास्ते अनेक बाधाएं आती है। रास्ते मे कंचन और कामिनी तथा माया का रुकावट आती है। मैनाक और सुरसा जैसे राक्षसों से सामना कर सभी बाधाओं को पार कर भक्ति रुपी माता सीता से भक्त हनुमान का मिलन होता है। उन्होंने कहा कि मानव शरीर मोक्ष प्राप्ति के लिए मिला है और मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर भक्ति ही एक मात्र साधन है। वही अपने प्रवचन मे विजय दास वैरागी जी ने मानव धर्म और आत्मा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रुप से शिक्षक बब्लु सिंह, गौड़ीशंकर उपाध्याय , मुकेश सिंह ,टुनटुन सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा