पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के दो पंचायतों में अग्निकांड पीड़ित को सीओ ललित कुमार सिंह ने चेक के माध्यम से सहायता राशि सौपी। मौके पर बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह, पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो मौजूद रहे। पश्चिमी पंचायत के बेन छपरा गांव में भूअरी देवी पति ददन नट,सुरज नट पिता जुलाब नट, रोहित नट पिता जुलाब नट,फुलपति देवी पति स्व जुलाब नट और बहरौली पंचायत के देवरिया गांव निवासी उमा देवी पति सुरेन्द्र साह के विभिन्न कारणों से घर में लगी आग के कारण पूरा घर जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया था। उक्त मामले में पीड़ित परिवार को मशरक सीओ को द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाली सहायता राशि का चेक 9800 सौ रुपए का चेक दिया जानकारी देते हुए मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद स्थल का निरीक्षण करवाने के उपरांत पीड़ित पांचों परिजनों के मुखिया को सरकार के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि का चेक जो 9800 रुपए का मुखिया अजीत सिंह की उपस्थिति में सौंपा गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि