अरवल। अरवल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया की एनएच139 और एन एच 110 का मुख्य बाजार प्रांगण के सड़के जलजमाव के कारण, सड़को में बड़े -बड़े गड्डे हो गये है ’ जिसके लेकर यह गड्डे मरम्मती के अभाव के कारण दुर्घटनायों का आमंत्रण दे रहा है ’ उन्होंने ने कहा की यह मुख्य मार्ग बड़े से बड़े शहरों को एक दूसरे से जोड़ती है ’ इस कारण इस रोड से बड़े से बड़े वाहनों का आगमन प्रतिदिन होते रहता है, तथा राहगीरों का आवागमन चहलकदमी अधिकांत: बनी रहती है ’ इन गड्डे के कारण गाड़ियों का आवगमन एक तरफा हो गया है ’ अभी विगत एक हफ्ते पहिले एन एच-139 मुख्य मार्ग पर, मुख्यालय बाजार प्रांगण में ट्रक वाहन पलटी मार दिया था, मुख्य मार्ग में बने गड्डे के कारण, जिसमें रोड पर चलते राहगीर एवं इस स्थान के निकट व्यवसायी बाल -बाल बच्चे थे ’ इसके बाद इस स्थान की गड्डे को भरा गया ’मगर अन्य जगहों पर गड्डे अब तक बने हुये है, जिसकी मरम्मती नहीं हुई है ’ बारिस होने के चलते यह गड्डे जलजमाव से वाहनों को पता नहीं चलता है, जिसके कारण दुर्घटना की अंशका अक्सर बनी रहती है ’ बिहार सरकार ने एन एच सड़को का हर हाल में दुरुस्त रखने का जिम्मा संवेदको को दे रखा है ’ मगर इसकी कार्य धरातल पर नहीं दिखती है ’ अक्सर लोगों को आवाज बुलंद करनी पड़ती है, तब जाकर इन संड़को का इसकी मरम्मती होती है’


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं