फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के एक युवक की बाइक लगभग 2 महीना पहले बेउर के पास से चोरी हो गई थी। वही आज गुड़गांव का रहने वाला रोशन कुमार जब उसी बाइक से फुलवारी शरीफ ब्लॉक के आसपास मिठाई खरीदने के लिए आया तब जिसकी बाइक थी उस युवक की नजर अपनी गाड़ी पर पड़ी। जब उसने गाड़ी नंबर मिलाया तो उसके तो होश ही उड़ गए। उसने लोगों के साथ मिलकर गाड़ी चोर रोशन कुमार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर थोड़ी देर के लिए हगामा की स्थिति हो गयी । सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और बाइक समेत युवक रौशन को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस को पूछताछ में रौशन कुमार ने बताया है कि उसने यह गाड़ी अपने साले रोहित कुमार से लिया है। वहीं थाना प्रभारी रफीकुर रहमान का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है । अभी इसमें कई ओर लोग पकड़ में आएंगे। पुलिस बाइक चोरों के इस गिरोह का जल्द पदार्फाश करेगी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब