राष्ट्रनायक न्यूज
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के महाप्रबंधक के एकमा रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण को ध्यान में रखकर स्टेशन परिसर व आसपास के सफाई कार्य सहित व जल जमाव की निकासी हेतु आवश्यक तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा जेसीबी वाहन द्वारा रविवार से ही स्टेशन परिसर की सफाई कार्य शुरू कराया गया। इस दौरान जल जमाव वाले निचले स्थानों में मिट्टी आदि का पटान करके इस समस्या के सामाधान कराने की कोशिश की जा रही है। एकमा स्टेशन परिसर में गंदगी व रेल यात्रियों के प्रवेश व निकास वाली सड़क पर बरसात के पानी के बहने व जलभराव के चलते यात्रियों को काफी परेशानी है रही है। रवि कुमार व आयुष कुमार का कहना है कि स्टेशन परिसर से पानी की निकासी के लिए नाले की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी जमा हो रहा है। जिसके चलते यात्रियों को पानी में घुसकर आवागमन कराना पड़ता है। बताया गया है कि इससे सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व महिलाओं को हो रही है। वहीं रेल यात्रियों सहित बाजार के दुकानदारों की शिकायत है कि एकमा स्टेशन व परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु स्वीकृत बड़ी धनराशि से शुरुआत हुए कार्य की प्रगति धरातल पर जैसी दिखाई देनी चाहिए, वैसी नजर नहीं आ रही है। इसके पहले एकमा स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने भी नगर पंचायत एकमा बाजार के चेयरमैंन को आवेदन पत्र भेजकर रेल परिसर के आसपास सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा-कचड़ा डंप किए जाने की शिकायत करते हुए सफाई कराने की मांग की थी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव