- निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त व पद्मश्री 96 वर्षीय रामचन्द्र मांझी ने बेतिया में छोड़ी अमिट छाप
राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा (सारण)। कला व संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार व संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में देश के 75 आर्केलोजिकल साइट्स पर पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भिखारी ठाकुर रंग मंडल छपरा के कलाकारों द्वारा “रंग-बिदेसिया” नाटक का मंचन डॉ. जैनेन्द्र दोस्त के निर्देशन में राजकीय बुनियादी विद्यालय वृन्दावन आश्रम में किया गया। भिखारी ठाकुर रंग मंडल, छपरा की इस नाट्य प्रस्तुति में इसी वर्ष पद्मश्री अवार्ड प्राप्त रामचंद्र मांझी ने मुख्य भूमिका निभायी। लगभग 96 वर्षीय बुज़ुर्ग कलाकार रामचंद्र मांझी ने अपने गायन, नृत्य एवं अभिनय से लोगों को आश्चर्यचकित किया। नाटक में डॉ. जैनेन्द्र दोस्त ने लबार के रूप में भूमिका निभाते हुए अनेक सामाजिक कुरितियों पर करारा व्यंग किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्यम से भारतीय लोक संस्कृति के महत्व को बताया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा वर्तमान समय में योग की विरासत एवं महत्व का दर्शकों को संदेश दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए एकमा प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी व लोक गायक कलाकार रामेश्वर गोप ने बताया कि उक्त नाटक के मंचन में रंजीत कुमार राम, राहुल कुमार, शिवकुमार मांझी, रघु पासवान, श्रीराम, असगर आदि कलाकारों ने सफल अभिनय किया। इस अवसर पर राजकीय बुनियादी विद्यालय सहित नवोदय विद्यालय के अनेक शिक्षक, कर्मचारी सहित स्थानीय लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता की।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव