राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान हाइवे 531 पर एकमा बस स्टैंड के समीप स्थित धीरज टेलिकॉम सह इलेक्ट्रॉनिक दुकान से मोबाइल की चोरी करते दो चोरों को दुकान के कर्मचारी सर्वजीत कुमार मांझी द्वारा पकड़ लिया गया।
सूचना पाकर एकमा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक शुभ नारायण तिवारी ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुंच कर पकड़े गए चोरों से पूछताछ किया। इस दौरान दोनों चोरों की पहचान क्रमशः दाउदपुर थाना क्षेत्र के भोला उपाध्याय के पुत्र आकाश कुमार उपाध्याय उर्फ रितिक उपाध्याय व जगतिया गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र अतुल कुमार सिंह को चोरी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार चोरी की एक मोबाइल व एक बाइक भी गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद किया गया।पुलिस द्वारा मोबाइल व बाइक को जब्त करने के साथ ही गिरफ्तार दोनों चोरों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी