राष्ट्रनायक न्यूज
एकमा/मांझी (सारण)। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने रविवार को व्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लहलादपुर, एकमा व मांझी के ताजपुर आदि स्थानों पर अपने शुभचिंतकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उन्हें आगाह किया। उन्होंने अपने समर्थकों से शत प्रतिशत लोगों को कोरोना डोज दिलाने का आग्रह किया। भ्रमण के दौरान समर्थकों ने उन्हें अनेक गांवों में हुए जलजमाव तथा सड़कों पर बह रहे पानी के मद्देनजर आवागमन अवरुद्ध होने की जानकारी दी। जलजमाव से प्रभावित गांव के लोगों की मांग को जायज बताते हुए उन्होंने सारण के डीएम से लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की अपील की। मांझी बलिया मोड़ पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसम्पर्क अभियान को धारदार बनाने की अपील की। इस अवसर पर युवा नेता मनोहर यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, संजीव शर्मा, मनोज सिंह, प्रशांत भारती, वीरेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम