राष्ट्रनायक न्यूज
एकमा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार ने एक नौनिहाल को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि पोलियो अभियान में शून्य से पांच साल तक हर बच्चे को पोलियो की दवा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को पोलियो की यह खुराक पिलाना आवश्यक है। यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे। वहीं प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक राजू कुमार ने कहा कि चिन्हित किये गए सभी केंद्रों पर ससमय पोलियो दवा की खुराक उपलब्ध कराते हुए सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर पर डॉ. इरफान, एमओ विनोद चौधरी, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा