- वार्ड 19 से लाइट लगाने की योजना की शुरूआत
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पंचायत एकमा बाजार के सभी वार्डों में बिजली के खम्भों पर एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अब एलईडी लाइटों की रोशनी से नगर पंचायत एकमा बाजार की सड़कें व गलियां भी जगमगाएंगे। नपं के लगभग सभी बिजली के खंभे पर इन लाईटों को लगाए जाने का कार्य शुरु हो गया है। यह बात नगर पंचायत की मुख्य पार्षद अनामिका देवी ने वार्ड संख्या 19 में उक्त योजना के तहत लगायी जा रही लाइटों के स्विच ऑन करके लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एलईडी लाइट लगने से नगर पंचायत के लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। साथ ही रात्रि में रोशनी रहने से अपराधियों गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगी। उन्होंने नगर पंचायत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहरायी। इस अवसर पर नपं. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रणजीत कुमार सिंह उर्फ युगल किशोर सिंह, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, जदयू नेता इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गौरव सिंह किशन, नगर पार्षद जेपी शर्मा, हरेन्द्र राम, जेपी बैठा, प्रमोद चंद शाही आदि के अलावा नगर विकास विभाग के कर्मी भी मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण