राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। उतराखंड के लोक गायक एवं गीतकार नागेंद्र प्रसाद जोशी के गीत हौंसिया पराणि म्यूजिक चैनल व सोशल मीडिया पर बिहार में भी खूब धूम मचा रहे हैं। अभी हाल ही में रिलीज हुआ गीत “गढ़ कुमो का लाल डॉ. रामगोपाल नौटियाल” लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह गीत लोक गायक नागेंद्र ने मशहूर टीवी एवं श्वास रोग विशेषज्ञ व राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा प्राचार्य के व्यक्तित्व पर दर्शाया गया है। डॉ नौटियाल विगत 22 सालों से रोगियों की नि:स्वार्थ इलाज एवं मदद कर रहे हैं। तभी से गीतकार नागेंद्र उनके साथ कार्य कर रहे हैं। इसलिए वह उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रभावित होकर उनके ऊपर गीत लिखा। एकमा प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी व लोक गायक रामेश्वर गोप बताते हैं कि नागेन्द्र इससे पहले भी अनेक गीतों की रचना के अलावा गायन कर चुके हैं। वह अनेक मंचों पर अपनी गायकी का जलवा विखेर चुके हैं। गीत की रचना स्वयं नागेन्द्र प्रसाद जोशी द्वारा की गई है और इसके निर्माता श्रीमती गंगा जोशी हैं। संगीत नंद किशोर पांडेय द्वारा गीत का फिल्मांकन धीरज पांडेय व एडिटिंग का कार्य दीपक कांडपाल के द्वारा किया गया है।गीत रिकॉर्डिंग नंदा स्टूडियो द्वारा हुआ है। गीतों के हिट होने की सफलता के लिए अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण