- तरैया एसबीआई बैंक के समीप लगे एक बाइक पर दो व्यक्ति कर रहे थे अपना दावा
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप मंगलवार को एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक को बाइक चोर समझ स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अर्द्ध विक्षिप्त युवक व बाइक को जप्त कर थाने ले गई। कारण यह था कि उस बाइक पर अर्द्ध विक्षिप्त युवक व एक अन्य व्यक्ति अपना-अपना दावा कर रहे थे। अर्द्ध विक्षिप्त युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के मनिका गांव निवासी प्रसाद राय का पुत्र होरिल राय बताया जाता है। जो घोंघा चुनते हुए तरैया बाजार पर पहुंचा गया था और एसबीआई बैंक के समीप खड़ी एक बाइक को बिना चाभी के ही स्टार्ट करने लगा। जिस पर उपस्थित लोगों को संदेह हुआ और हल्ला करने लगे। जिसके बाद बैंक के सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्डों ने उस युवक को पकड़ लिया और तरैया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो अर्द्ध विक्षिप्त युवक अपने को उक्त बाइक का मालिक बताने लगा। इसके बाद तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव निवासी राजेश्वर राय का पुत्र नीरज कुमार पहुंचा और बाइक पर अपना दावा करने लगा। एक बाइक के दो अलग-अलग मालिक होने के बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों एवं बाइक को जप्त कर थाना ले गई। पुलिस ने जब दोनों व्यक्तियों से बाइक की कागजात मांग की तो विक्षिप्त युवक कोई कागजत नहीं प्रस्तुत किया। वहीं सरेया रत्नाकर निवासी नीरज कुमार ने बाइक का कागजत प्रस्तुत किया। इस सम्बंध में तरैया पुलिस ने बताया कि दरियापुर का रहने वाला होरिल राय मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त है और घोंघा बिनते हुए तरैया पहुंच गया था। वहीं नीरज कुमार द्वारा बाइक का कागजत एवं लिखित बयान के आधार पर उसको बाइक दे दिया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण