राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। अपने मोबाइल दुकान के स्पेयर पार्ट्स की खरीदारी करने के लिए घर से छपरा शहर साइकिल से निकला युवक 6 दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर चिंतित परिजनों ने छपरा के मुफ्फसिल थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदलु टोला पंचायत के गोड़ियां टोला गांव निवासी सुरेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की है। दर्ज प्राथमिकी में पर पीड़ित पिता सुरेश प्रसाद ने बताया कि मेरा पुत्र 26 जून को लगभग 1 बजे के आसपास घर से छपरा शहर के लिए साइकिल से निकला था परंतु संध्या के समय काफी देर हो जाने के बाद जब पुत्र वापस नहीं लौटा जिसके बाद हम लोगों ने अपने अस्तर से काफी ढूंढने का प्रयास किए छपरा से लेकर अपने सगे संबंधियों के यहां भी मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया परंतु अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वही अभय कुमार की गुमशुदा की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारों की माने तो लापता युवक का गांव के हैं गोड़ियां टोला बाजार पर अपना मोबाइल पार्ट्स के साथ ही वीडियोग्राफी की दुकान है। जहां युवक विभिन्न शादी तथा अन्य समारोहों में वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी कर अपना घर चलाता था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम