राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार सरकार ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार में कार्ररत 240 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का तबादला कर दिया है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग ने विभागीय अधिसूचना अपने वेबसाईट पर अपलोड कर इसकी प्रति जिले के जिलापदाधिकारी को अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भेज दिया है। वही ग्रामीण विकास विभाग ने कहा है कि पत्र में अधिसूचित पदाधिकारी जिसमें प्रतीक्षारत पदाधिकारी को छोड़कर कार्य से विरमित होकर अपने नवपदस्थापित प्रखण्ड में अपना योगदान देने के साथ ही प्रभार ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही नव अधिसूचित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का माह जुलाई 2021 का वेतनादि का भुगतान अपने नये पदस्थापित प्रखण्ड से ही प्राप्त करेंगे। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि वैसे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिनका स्थानानतरण कही नहीं किया गया है, वे अपने विभाग में योगदान देंगे।
तबादले के इस सूचि में जहां सारण जिले से कुल 13 प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का स्थानानतरण दूसरे जिले में किया गया है जिसमें मशरक प्रखण्ड के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा का तबादला अरवल जिले के करपी प्रखण्ड में तो पानापुर बीडिओ मो0 सज्जाद का पूर्वी चम्पारण, बनियापुर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह का बेगुसराय सदर, तरैया बीडीओ राकेश कुमार का भोजपुर के शाहपुर प्रखण्ड, अमनौर बीडीओ विभु विवेक का लखीसराय के हलसी प्रखण्ड, जलालपुर बीडीओ अरविन्द कुमार का शेखपुरा के अरियरी प्रखण्ड, दरियापुर बीडीओ चम्पारण के बगहा प्रखण्ड, रिविलगंज बीडीओ अर्चन को सिवान के नौतन तो वही एकमा बीडीओ कुन्दन कुमार का सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड में हुआ है।
सारण जिले के कुल 13 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का जिले के विभिन्न प्रखण्ड में अपना योगदान देंगे जिसमें अमनौर प्रखण्ड में मंजुल मनोहर मधुप, एकमा में सत्येन्द्र परासर, जलालपुर में श्रीमति कुमारी अंजु, तरैया में कृष्णा कुमार सिंह, दरियापुर प्रखण्ड में संदीप कुमार, दिघवारा में अजीत कुमार, नगरा में प्रशांत कुमार, परसा में दीपक कुमार सिंह, पानापुर में राकेश रौशन, बनियापुर में कर्पूरी ठाकुर, मशरक में मनोज कुमार, रिविलगंज में लालबाबू पासवान, तथा लहलादपुर प्रखण्ड में मो0 एजाज आलम अपना- अपना योगदान देंगे। वही 2 बीडीओं को ग्रामीण विकास विभाग ने अपने मूल विभाग में वापस बुला लिया गया है जिसमें नगरा, तथा लहलादपुर (जनता बाजार) प्रखण्ड सामिल है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव