- घटना स्थल पर बरामद हुआ देसी शराब की बोतल, ताड़ी के बर्तन
- प्रतापपुर एवं मोलवी बाजार के समीप चलता है दर्जनों अवैध शराब का कारोबार
- गैंग रेप की घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस
- एक वर्ष पूर्व मोलवी बाजार के पीछे शराब धंधेबाजों ने दलित युवक की हत्या कर फेंका था शव
- घर-घर शौचालय निर्माण पोल खोल रहा गैंग रेप की घटना
नित्यानंद की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। जिले के दरियापुर व गड़खा प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र और अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में शौच करने गई महिला के साथ जबरन सामुहिक बलात्कार यानी गैँग रेप किया है। गैंग रेप कर युवकों ने वीडियों भी बनाकर वायरल कर दिया है। शराब के नशे में मनचले युवकों ने महिला के साथ जबदस्ती गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। बलात्कारी दरिंदों मानवता को शर्मसार करते हुए घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शाम में महिला शौच के लिए मोलवी बाजार के पीछे प्रतापपुर में गई थी। जहां पहले से करीब पांच युवक देसी शराब पी रहे थे। शराब के नशे में पांचों युवकों ने महिला को पकड़कर जबदस्ती सामुहिक बलात्कार किया। इसके बाद पीड़ित महिला बेसूध अवस्था में रोते-बिलखते हुए अपने घर गई। जहां परिजनों को सारी बाते बतायी। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दी। छपरा महिला थाना पुलिस पहुंचकर महिला को थाने लायी। जहां पीड़ित महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद पांचों युवक घर छोड़कर फरार हो गये है। वहीं घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो जहां घटना को अंजाम दिया गया है, वहां पर ताड़ी रखने वाला मिट्टी का बर्तन, देसी शराब की बोतल आदि बिखरा हुआ था। इससे स्पष्ट होता है कि रेपिस्ट वहां बैठकर शराब पी रहे थे। शौच करने गई अकेली महिला को देखकर अपने हवस का शिकार बना लिया।
गैंग रेप की घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस
अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मौलवी बाजार के पीछे प्रतापपुर में हुए गैंग रेप की घटना के बाद पुलिस तहकिकात में जुट गई है। पुलिस पीड़ित महिला के निशानदेही के आधार में एक-एक बिन्दु पर जांच कर रही है। साथ हीं गैंग रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी सर्च अभियान चला रही है। हांलाकि अभी पुलिस रेपिस्ट को नहीं ढ़ंढ़ पायी है।
प्रतापपुर एवं मोलवी बाजार के समीप दर्जनों चलता है अवैध शराब का कारोबार
अवतार नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों बेरोक-टोक अवैध शराब का कारोबार चलरहा है। पुलिस तो इस रोड से प्रतिदिन आती-जाती है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अभी तक इन कारोबारियों पर नजर नहीं पड़ता है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर बाजार में करीब दर्जन भर घरों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। वहीं मिर्जापुर मोलवी बाजार के समीप भी दर्जनों घरों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जाती है। इन कारोबारियों में कई पढ़े-लिखे और सरकारी नौकरी पेशा वाले के परिजन भी शामिल है। लेकिन इन अवैध शराब बिक्रेताओं पर अंकूश लगाने में पुलिस पुरी तरह विफल साबित हो रही है। स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्रिय चौकीदार के संरक्षण में देसी शराब के कारोबार फलफुल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे से छह बजे के बीच हीरो पैसन बाइक से शराब धंधेबाज आते है और अवैध शराब की सप्लाई करते है। जिससे रामगढ़ा, मिर्जापुर, प्रतापपुर सहित आस-पास के टोला-मुहल्ला और गांव में देसी शराब का खुलेआम धंधा चल रहा है। इन शराब धंधेबाजो के डर से स्थानीय लोग भी शिकायत नहीं करते है, शिकायत करने वाले बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को धमकी दी जाती है कि अगर कोई अवैध शराब के धंधा के खिलाफ पुलिस को शिकायत किया तो अंजाम बुरा होगा।
एक वर्ष पूर्व मोलवी बाजार के पीछे शराब धंधेबाजों ने दलित युवक की हत्या कर फेंका था शव
जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौलवी बाजार के समीप मजदूरी करने गये दलित युवक को अवैध शराब कारोबारियों ने हत्या कर शव को छुपाने की नियत से मौलवी बाजार के पीछे फेंक दिया था। जिसकों लेकर स्थानीय थानें में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आज तक इन शराब धंधेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे इन कारोबारियों का हौसला बुलंद हो गया है और खुलेआम शराब का धंधा कर रहे है। जिससे आय दिन अपराधिक घटनाएं सुनने और देखने का मिल रहा है। इस बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि दलित युवक की हत्या के बाद लोगों ने शराब कारोबारियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया तो अवतार नगर पुलिस ने रोड जाम का झुठा मुकदमा कर दिया। जिसका फायदा अवैध शराब धंधेबाजों को मिला और खुलेआम बेरोक-टोक शराब की बिक्री कर रहे है।
घर-घर शौचालय निर्माण पोल खोल रहा गैंग रेप की घटना
लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय निर्माण कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है। लेकिन कागजी फाइलों में सिमटे घर-घर शौचालय निर्माण की योजना का गैंग रेप की घटना ने पोल खोल कर रख दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाये जा रहे घर-घर शौचालय निर्माण का कार्य गांव में हुआ रहता तो आज सामुहिक दुष्कर्म की घटना होने बच जाता। पीड़ित महिला के घर में शौचालय होता तो शौच के लिए बाहर नहीं जाती तो ये दरिंदे महिला को अपने हवश का शिकार नहीं बनाते।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव