राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से वीडियोकॉफ्रेंसिंग कर भूमि-विवाद से जूड़े मामलों और मद्य-निषेध से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी और पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लिया जाय और उसका हल निकाला जाय। हल नही निकलने पर मामलें धीरे-धीरे जटील रुप ले लेते हैं और फिर विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को अंचलाधिकारी संबंधित थाना प्रभारी के साथ थाना में संबंधित पक्षकारों के साथ बैठकर भूमि-विवाद के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करायें और इसे विभागीय पोर्टल पर अपलोड करायें ताकि उच्च स्तर पर भी इसकी समीक्षा की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर भूमि की मापी से संबंधित समस्या है तो जमीन की मापी करा दी जाय। अब सभी अंचलों में अमीन की तैनाती कर दी गयी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सप्ताह में एक दिन थाने पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त रुप से मामलों का निष्पादन करेंगे। प्रत्येक पखवारा (पन्द्रह दिन) में एक दिन अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रुप से उस पखवारे के अंतर्गत सभी थानों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। प्रत्येक माह में एक दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी संयुक्त रुप से समीक्षा की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानावार एक-एक कर सभी थानों पर भूमि-विवाद निष्पादन के किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि गड़खा थाना पर जून माह में प्राप्त 19 आवेदनों की विरुद्ध 18 मामलों का निष्पादन किया गया है जिस पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। मद्य निषेध के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब्त शराब को मालखाने में अधिक दिनों तक नही रखा जाय। विह्ति प्रक्रिया का अनुपालन कर उसको शीघ्र विनष्टीकरण किया जाय। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आसूचना तंत्र को मजबूत बनायें और कहीं भी देषी शराब को अवैध निर्माण हो रहा है तो उसके विरुद्ध त्वरीत कार्रवाई करें। वीडियोकॉफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, सभी तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर एवं मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी जुड़े हुए थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव