संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाने में पदस्थापित साक्षर आरक्षी दीनानाथ राय के बिस्तर पर गिरा एक क्विंटल का चट्टान। हालांकि यह ऊपर वाले कि कृपा रही कि श्री राय बाल बाल बच गए। घटना तब हुई जब वे अपने बिस्तर से उठकर पीने के लिए पानी लाने भवन से बाहर निकले थे अन्यथा उनकी जान जा सकती थी। मलवा गिरने से श्री राय का पूरा बिस्तर चीथड़ों में तब्दील हो गया तथा चौकी भी टूट गई। यूँ तो अक्सर मांझी थाना के जर्जर भवन की छत का मलवा टूट टूट कर गिरते रहता है पर संयोग ही है कि अबतक कोई पुलिस पदाधिकारी इसके चपेट में नही आया है। थाना का जर्जर भवन कभी भी किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। थाना भवन में रहने वाले पुलिसकर्मी भी प्लास्टिक के सहारे वर्षा से अपनी सुरक्षा करते हुए दहशत जदा रहते हैं। थानाध्यक्ष आदि भी थाना भवन में बैठने से परहेज करते हैं। थाना के सभी जरूरी कागजात को प्लास्टिक से ढंककर रखना पड़ता है। भवन की जर्जर हालत को देखते हुए सारण जिला प्रशासन ने थाना को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम