पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने 30 जून दिन बुधवार को अपनी शादी की 33 वीं सालगिरह मनाई। इस दौरान बधाईयां देने वालों का ताता लगा रहा। सगे-संबंधियों से लेकर नेता-कार्यकर्ता तक ने खुलकर शुभकामनाएं दीं। जोड़ी की सलामती की दुआओं के साथ सबने इस दिन को बेहद खास बनाया।
बनियापुर राजद विधायक के व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानें
बनियापुर से चौथी बार विधायक बने केदारनाथ सिंह के व्यक्तिगत जीवन में उनके बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का बड़ा रोल है।वही उनकी पत्नी बबिता देवी ने सदा उनके कदम से कदम मिलाकर उनका साथ दिया है।उनको दो बेटे हैं। एक पुत्र पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं और दूसरा एमबीबीएस चिकित्सक। 33 साल पहले आज ही के दिन राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में बबिता देवी के साथ सात फेरे लिए और शादी के अटूट बंधन में बंधे।उनकी शादी सोनपुर के महदलीचक गांव में हुई है। बबिता देवी के रूप में उनकी अर्द्धांगिनी ने केदारनाथ सिंह के जीवन को संवारने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर रखा है।बधाई देने वालों में मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि उदय सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह,प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू प्रसाद, पूर्व मुखिया छोटा संजय,राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद,सरोज सिंह, प्रोफेसर राम बाबू सिंह, प्राचार्य सुरेन्द्र पांडेय,बीडीसी सदस्य संजय सिंह, पीएचसी रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह,रोहित कश्यप, पत्रकार दिनेश कुमार सिंह, हरि किशोर सिंह,खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोगों शामिल रहें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव