पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बिजली के पोल से करेंट लगने से 5 वर्षीय बच्ची को अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसको ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया। मृत लड़की की पहचान लखनपुर गांव के वार्ड-3 निवासी रामनारायण राम की 5 वर्षीय बच्ची सरिता कुमारी के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर पोल में प्रवाहित विद्युत से सम्पर्क में आ गई जिसे अचेतावस्था में मशरक पीएचसी में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृत बच्ची तीन बहनों में सबसे छोटी हैं।वही उसके पिता रोजगार के लिए पंजाब गये है वही बच्ची की मौत की खबर सुनकर मां का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव