संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र/ छत्राओं की पढ़ाई एक जुलाई से व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से शुरू हो रही है। जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विद्यार्थियों की सहूलियत के लिये छात्र-छात्रओं के लिये अलग- अलग ग्रुप बनाया गया है। जिसमे संबंधित विषय के शिक्षक के साथ ही एचएम ग्रुप एडमिन के रूप में शामिल हो पठन-पाठन की निगरानी करेंगे।उक्त आशय की जानकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के एचएम राकेश कुमार द्विवेदी के द्वारा दी गई।एचएम ने बताया कि डीपीओ समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से कोरोनाकाल मे घर पर ही रहकर बच्चें सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बेहतर ढंग से अपनी तैयारी पूर्ण करेंगे।साथ ही किसी भी विषय मे परेशानी होने पर विद्यार्थी अपनी समस्याओं को ग्रुप में डालकर संबंधित विषय के शिक्षक से परामर्श कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। एचएम ने बताया कि निश्चित अंतराल के बाद गूगलमीट एप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी