राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के बसही गांव में खराब सड़क को लेकर परेशानी झेल रहे स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि वे नरक की जिंदगी जीने को विवश हैं। बसही से कोल्हूआ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया है। भारी बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है। अंसारी टोला, ग्रामीण बैंक, पांडेय टोला, शिव मंदिर रोड आदि सभी जगहों पर जल जमा हो गया है। बसही के समाजिक कार्यकर्ता नबी अहमद ने कहा कि इस सड़क से करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित है। गांव के हजरत हुसैन ने बताया की यह सड़क बनियापुर को जोड़ने का एक मात्र साधन है। बारिश से सड़क खस्ताहाल हो गयी है। श्यामदेव प्रसाद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस सड़क के रिपेयरिंग पर ध्यान देना चाहिये। मेराज अहमद ने कहा कि सड़क खराब होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस मौके पर फैसल मियां, कयामुद्दीन मियां, मंसूर अहमद, नेसार अहमद आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा