- जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पखवाड़े पर हुए पौधरोपण
- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीका लगवाने व जागरूकता फैलाने का निर्णय
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पखवाड़े के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके पूर्व नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि काम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक विधान, एक संविधान का नारा था। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भाजपा कभी भुला नहीं सकती है। इस दौरान सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही इसके लिए जन जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री वीरेन्द्र पांडेय, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता परमेश्वर सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, विभूति नारायण तिवारी, दही बाबा, शिवनाथ बिंद, विक्की सावन, मनीष कुमार सिंह, गौरव सिंह किशन, सोहन सिंह, मनेश पाठक, अखिल दुबे, मंटू मिश्रा, अमलेश पाल, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा