प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा, (सारण)। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले राजेंद्र कॉलेज , छपरा एवं कमला राय कॉलेज , गोपालगंज में युवा सेहत केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया । बताते चलें कि राज्य स्तर पर सेहत केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों की स्थापना बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी , रेड रिबन क्लब एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में राज्य स्तर पर स्थापित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवा स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाना है । इन सेहत केंद्रों का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया। अपने विश्वविद्यालय के 2 महाविद्यालयों में इस केंद्र की स्थापना पर जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने शुभकामना दी तथा यह आश्वासन भी दिया कि आगामी भविष्य में युवा स्वास्थ्य से संबंधित कार्य कालेजों के द्वारा किया जाएगा, जो सभी युवाओं के लिए लाभप्रद होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़ेसर हरिश्चंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी । इस ऑनलाइन उद्घाटन में राजेंद्र महाविद्यालय छपरा के नोडल पदाधिकारी डॉ अनुपम कुमार सिंह तथा कमला राय महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय जुड़े थे । बिहार में शुरू हुए सेहत केंद्र की परिकल्पना अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है जो युवाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के वर्तमान समस्याओं पर चर्चा करती है और उन्हें जागरूक बनाती है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव