राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सुधा-माधव डिग्री कॉलेज ताजपुर के परिसर में कॉलेज के सचिव शिक्षाविद माधव सिंह की पुण्यतिथि समाजसेवी नरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरविन्द कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, प्रो. जनार्दन सिंह, राम कृष्ण सिंह, प्रो.सतीश कुमार यादव, प्रो. शशि कुमार सुमन, राघव पांडेय, बृजा सिंह, सुरेश सिंह, संत सिंह, दिनेश मिश्र, अरूण दूबे, प्रदीप वर्मा, मिन्टु कुमार सिंह आदि ने माधव सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके अधूरे सपने को साकार करने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान माधव सिंह के पुत्र समाजसेवी व शिक्षा प्रेमी सुनील कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज कर्मी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे. अन्त में माधव सिंह के याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव