पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ के पास शुक्रवार की सुबह हुंडई कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिसमें कार में सवार एक की मौत हो गई वही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के खानपट्टी गांव निवासी स्व शिव जनक राम का 35 वर्षीय पुत्र संजय राम और वही घायल रामपुर दाउद गांव निवासी राजेंद्र राम का 40 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन कुमार के रूप में हुई। मामलेे घायल राजीव रंजन कुमार ने बताया कि वह एमबीबीएस चिकित्सक हैं और दिल्ली के दिनदयाल मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं बिहार सरकार में चिकित्सक की बहाली में उनकी काउंसलिंग पटना में थी उसी में शामिल होने शुक्रवार की अहले सुबह गांव से मशरक के रास्ते पटना जा रहें कि कार गढ़े में पलट गई। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों कार सवार सड़क किनारे गढ़े में भरें पानी में पलट गये थे जिसमें गश्ती दल के अधिकारी विपिन कुमार ने पानी में उतर कार का दरवाजा फोड़ दोनों को बाहर निकाला जिसमें एक की मौत गयी वही एक घायलावस्था में पीएचसी में भर्ती कराया गया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है वही क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा