पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। इंसानों में ख़त्म होती इंसानियत का एक और अमानवीय चेहरा एक बार फिर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ गांव में सामने आया है, जब लोगों की किसी भी हादसे की वीडियो बनाने की आदत दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत का कारण बन गई। मामला मशरक का है जहाँ हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वही घायल चिकित्सक इलाज के लिए तड़पता रहा।कार दुर्घटना में गढ़े में पानी भरे कार सवार चिकित्सक और उसके सहयोगी इस उम्मीद के साथ जिंदगी के लिए तड़ता रहा कि शायद वहां से गुजर रहा कोई शख्स उसकी मदद करेगा, लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी मदद नहीं की। हद तो तब हो गई जब लोग मदद करने के वजाय लोग उसकी और हादसे की तस्वीरें लेने लगे, लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल तक ले जाने ज़हमत नहीं उठाई।वही घटनास्थल से बंगरा पेट्रोल पंप 200 मीटर की दूरी पर स्थित है वही दूसरी तरफ बंगरा गढ़ गांव भी कुछ ही दूरी पर है।इस मामले ने एक बार फिर इंसानों के असंवेदनशील चेहरे को सामने लाकर खड़ा कर दिया है।यह घटनाएं मानवीय संवेदनाओं की और उससे भी ज्यादा मानवता की त्रासदी है कि किसी को असहाय अधमरा देख कर जल्द से जल्द कैमरा ऑन करने के लिए इतने सारे हाथ उठ जाते हैं, लेकिन उनमें से एक भी हाथ आगे आ कर मोबाईल का डायल पैड खोल कर एंबुलेंस या पुलिस को फोन करने की जरूरत नहीं समझता है। हमारे नैतिक मूल्यों पर भौतिक सुविधाओं का इतना विपरीत असर पड़ेगा, यह इन सुख-सुविधाओं के निर्माताओं ने भी नहीं सोचा होगा। जागते रहो मशरक अपने पाठकों से अपील करता है कि तकनीक और सोशल मीडिया की इस वर्चुअल रेस में आगे निकलने के लिए मानवता और नैतिकता को न भूलें। किसी भी हादसे में घायल व्यक्ति को देखें तो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए वीडियो बनाने के बजाय आप उनकी सहायता के लिए आगे आएं। किसी को सार्वजनिक जगहों पर घायल देख कर तुरंत एंबुलेंस या पुलिस को कॉल कर के सूचित करें। आपके एक सही कदम से किसी की जान बच सकती है साथ ही कई लोगों को सीख भी मिल सकती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा