भाजपा विधायक ने गांव-गांव घूमकर पीएम के पत्र व केंद्र सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का उपलब्धि लोगों तक पहुँचाया
अमनौर(सारण)। केंद्र में मोदी सरकार टू के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र व सरकार के उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहे है। गुरुवार को अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने अपने समर्थक के साथ बगही कुआरी गांव का दौरा किया। जहाँ ग्रामीणों के घर घर जाकर मिले एवं पीएम के पत्र व केंद्र सरकार के एक वर्ष के कार्य काल के उपलब्धियों से भरा पर्चा का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मोदी जी ने एक वर्ष में जो भी निर्णय लिया या कार्य किया है सब देश हित मे किया है। आज भारत विश्व पटल पर सबसे आगे बढ़ते दिख रहा है। कोरोना जैसे महामारी में भी मोदी जी के नेतृत्व में लोगो को जो सहयोग मिला वह, काबिले तारीफ है। उन्होंने पीएम के पत्र को जरूर पढ़ेंने का लोगो को अपील केिया। उक्त मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जय शंकर बैठा, शशि शेखर शुक्ला, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, राणा सुरेश सिंह, सतेंद्र शुक्ला, पुष्कर शुक्ला समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा