नयी दिल्ली, (एजेंसी)। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक दर्जन से अधिक शीर्ष अधिकारियों को स्थानांतरण और नई नियुक्ति का आदेश दिया गया है, जिसके तहत उन्हें देश भर में आयकर विभाग के विभिन्न मूल्यांकन रेंज और विशेष प्रभाग का प्रमुख बनाया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार देर रात प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और आयकर के प्रमुख महानिदेशक जैसे वरिष्ठतम रैंक के कुल 19 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। यह आदेश भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1984 (केवल एक अधिकारी), 1986 (नौ) और 1987 (नौ) बैच के अधिकारियों के लिए हैं। इनमें से 14 को पदोन्नति पर नई पोस्टिंग दी गई है, जबकि बाकी को स्थानांतरित कर दिया गया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली