- स्पीडी ट्रायल चलाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सजा दिलायी जाएगी- सारण एसपी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 26 जून की की रात्री में अवतार नगर के प्रतापपुर में एक महिला के साथ शौच जाने के क्रम में छ: दरिंदों ने गैंग रेप कर उसका वीडियो वायरल किया था। घटना का वीडियो वायरल होने के उपरान्त पीड़िता के द्वारा घटना के संबंध में 29 जून को छपरा महिला थाना में लिखित आवेदन दिया था। पीड़िता द्वारा समर्पित लिखित आवेदन के आधार पर 03 नामजद और 03 अज्ञात के विरुद्ध महिला थाना कांड सं०- 50/21 दिनांक- 29.06.2021 धारा -376 ( D ) भा०द०वि० एवं 67 I.T. ACT. दर्ज किया गया था। गैंगरेप की घटना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में कांड के त्वरित उद्भेदन/ अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर सारण के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । अनुसंधान के क्रम में SIT द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों जिसमें अवतारनगर थाना अन्तर्गत प्रतापपुर के जोधा महतों के पुत्र ढेला महतो उर्फ मुकेश महतो को तो वही दूसरा जंगबहादुर महतो के पुत्र हरिओम महतो को 2 जुलाई को गिरफतार कर पुछताछ की जा रही है। पुछताछ के क्रम में गिरफतार दोनों अभियुक्तो द्वारा अपना दोष स्वीकार करते हुए घटना के सम्बंध में बताया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में बयान कराया जा चुका है। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है। सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया की कांड का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण कराकर दोषी को सजा दिलाई जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी