पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार पर मिथिलेश कुमार सिंह के मकान में रह रहे आर्केस्ट्रा पार्टी के डेरा में घुस गुरुवार के रात्रि 8 बजे दुरगौली गाँव के युवकों ने अश्लील शब्द का प्रयोग करने लगे। नर्तकी द्वारा विरोध करने पर छेड़खानी का प्रयास करने लगे शोर होने पर भागे। उक्त घटना की लिखित शिकायत आर्केस्ट्रा संचालक पप्पू बिहारी मनीगाछी दरभंगा निवासी ने मशरक पुलिस को देकर सुरक्षा एवं कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिसमे कहा गया है कि शाम को संचालक खुद शाम को बंगरा गया था लौटने पर डरी सहमी नर्तकियों ने पूरा किस्सा सुनाया। फिर आरोपी दुरगौली निवासी कृष्णा राम के घर जब पूछने गया तो गाली गलौज कर भगा दिया गया। घटना को लेकर आसपास यह भी चर्चा है कि तीन दिन पूर्व देवरिया गाँव मे एक व्यक्ति के यहां आर्केस्ट्रा के दौरान भी दोनो में विवाद हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा