संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पहले से चल रहे पंचायत वार रोस्टर के अनुसार शुक्रवार को प्रखंड के महमदपुर एवं भोरहा पंचायतों में टीकाकरण हुआ। टीकाकरण के लिए लगे मेगा कैंप के विषय में बताते हुए पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बता बताया कि वैक्सिन के अभाव में विगत 23 जून के बाद वैक्सीनेशन बंद था और कल गुरुवार को जिले से वैक्सीन प्राप्त होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में स्थित टीकाकरण केंद्र में 60 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया एवं आज शुक्रवार को मोहम्मदपुर एवं भोरहा पंचायतों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। आगे उनहोंने बताया कि शुक्रवार को महमदपुर पंचायत के फकुली में दो मतदान केंद्रों एवं भोरहा पंचायत के तीन मतदान केंद्रों पर टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 640 लोगों का टीकाकरण हुआ। शनिवार को होने वाले टीकाकरण के विषय में उन्होंने बताया कि कल के लिए वैक्सीन अभी तक प्राप्त नहीं हुई है आज संध्या रात्रि तक अगर जिले से वैक्सीन प्राप्त होती है तो कल का टीकाकरण होगा अथवा इस संबंध में संबंधित पंचायत में सूचना प्रसारित करा दी जाएगी.
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव