संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड के रसौली में टूटे हुए जमींदारी बांध को बांधने गई जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की टीम वापस लौट गई क्योंकि ग्रामीणों ने कहा कि बांध टूटने की वजह से खेतों में आया हुआ नदी का पानी जब तक वापस नहीं जाएगा तब तक बांध नहीं बांधने देंगे। ग्रामीणों का कहना था की बांध टूटने की वजह से खेतों में फैला पानी अगर ऐसे ही रह जाएगा तो इसको सूखने में काफी समय लगेगा और गेहूं के सीजन तक भी पानी नहीं निकला तो गेहूं की खेती भी नहीं हो पाएगी इसलिए नदी का जलस्तर कम होने पर जब यह पानी वापस नदी में जाएगा तब बांध को बांधा जाए। घंटों की मशक्कत एवं कहासुनी के बाद अंततः जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के आग्रह को माना और इस आशय का लिखित आवेदन देने को कहा जिस पर उप विकास आयुक्त को संबोधित करके लिखा गया लगभग 100 ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन पत्र की प्रति जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दी गई और इस प्रकार बांध को बांधने के लिए गए पदाधिकारियों की टीम वापस लौट गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा