पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मढौरा डीसीएलआर के नेतृत्व में मशरक छपरा मुख्य सड़क एस एच-90 पर 7 ओवरलोड ट्रक के पकड़ा गया। मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारी ने सभी ट्रक पर 5 लाख 35 सौ रुपया का फाइन कर चालान काटा। मौके पर सीओ मशरक ललित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार सहित अन्य थे । सीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही सड़कों पर अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान में 7 ओवरलोडड बालू ट्रक को पकड़ा गया है। पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी और एमभीआई विभाग को सूचना दी गई है। ओवरलोड ट्रकों की जांच से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव