संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शुक्रवार को मेगा कैम्प के तहत बनियापुर के ग्यारह टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का वैक्सिनेशन किया गया। जहाँ समाचार भेजे जाने तक पंद्रह सौ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति ने बताया कि मेगा कैम्प के तहत सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। जहाँ लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी लोग उत्साह के साथ केंद्र पर दोपहर बाद तक अपने परिजनों के साथ पहुँचते रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रेफरल अस्पताल बनियापुर में पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध हो चुका है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने न्कानजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँच वैक्सिनेशन कार्यक्रम को सफल बनावे ताकि गांव और समाज कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सके। मालूम हो कि गत 24 जुलाई से 30 जुलाई तक टीका उपलब्ध नही होने के कारण टीकाकरण को लेकर लोगों को काफी परेशान् और चिंतित दिख रहे थे।इस बीच टीका उपलब्ध होने के बाद से एक बार फिर से जोरशोर से टीकाकरण अभियान शुरू होने से लोग काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा