एकमा में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, सभी सदर अस्पताल के आइसोलेशन में भेजे गए
- तीन गांव कंटोनमेंट जोन घोषित कर हुए सील, लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क अपनाने की अपील।
- एक दिन पूर्व भी मिले थे चार पॉजिटिव, क्षेत्र के लोगों में बना हुआ है दहशत।
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होम क्वारेंटिन में रह रहे फिर तीन प्रवासियों की भेजी गई सैंपल में रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। गुरुवार को स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन में भेजा गया। वहीं एकमा प्रखंड क्षेत्र के परसागढ़ के टोला हरिहरपुर, चनचौरा व मणि छपरा सहित कुल तीन गांवों को कंटोनमेंट जोन घोषित कर हुए सील करने की कार्यवाही पूरी की गई। ईस बीच स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क अपनाने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व बुधवार को भी एकमा प्रखंड क्षेत्र में चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं दिनभर एकमा और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं जारी रही। लोग एक दूसरे से फोन करके दिनभर पूछते नजर आए कि कहीं एकमा बाजार सील तो नहीं किया गया है। हालांकि सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी एकमा नगर पंचायत क्षेत्र के बाहर गांवों के निवासी रहे हैं। बुधवार को एकमा प्रखंड क्षेत्र के चनचौरा गांव में नोएडा से आया प्रवासी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसी प्रकार केसरी गांव में दिल्ली से प्रवासी आया हुआ था। जबकि सेंदुआर टोला निवासी प्रवासी हरियाणा के गुड़गांव से बीते दिनों लौटा था। इसी प्रकार दिल्ली एनसीआर इलाके से आया रामपुर बिंदा लाल निवासी अप्रवासी पहले से ही आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक राजू कुमार के अनुसार कुछ दिन पहले कुछ लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी। जिनमें से इन चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। गुरुवार को भी तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक श्री कुमार, डॉ. अमित कुमार तिवारी, बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ सुशील मिश्र, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व रसूरलपुर थानाध्यक्ष राम सेवन राउत के द्वारा लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा