बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए अगला चुनाव लडेगी: सारण सांसद रूडी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर बड़ी बहुमत के साथ एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर( सारण) सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के अवासीय परिसर के सभागार में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लगभग 10 करोड़ कार्यकर्ता जन संपर्क अभियान में लगे हुए हैं। इस कार्य से हम भी यहां आए हैं। विशेष तौर से छपरा अमनौर में आए हैं। अमनौर बाजार में व्यवसायियों से मिलकर देश के प्रधानमंत्री कोविड 19 के प्रयास एवं 5 वर्षों के क्रियाकलाप के बारे में बताया व प्रधानमंत्री की पत्र को ग्रामीणों को वितरण किया साथ मे सभी को मास्क का भी वितरण किया।कोविड के कारण 3 महीने भारत बंद रहा लेकिन अब हम लोग आस्ते आस्ते सामान्य स्थिति बनाने का प्रयास किया जा रहा है।हम परहेज करते हुए सामान जीवन में प्रवेश करें।किसानों के लिए व मजदूरों के लिए सामान्य परिस्थिति के लिए इंतजार है।कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है।कोविड के जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब समाप्ति को कोई गुंजाइश भी नहीं है तब तक सामान्य जीवन को पटरी पर लाना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधन किया है।और लोगों को सरकार द्वारा किये गए क्रियाकलापों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे भारतवर्ष में जनसंपर्क कर प्रति ब्यक्ति से मिलकर प्रधानमंत्री के कार्यकालों से अवगत कराने के लिये अभियान चलाया है।उन्होंने कहा कि सभी राज्यो में चुनाव नहीं है पूरे भारतवर्ष में कार्यक्रम है यह चुनाव प्रचार से जोड़ा जा रहा है तो हम नाकारेंगे नहीं लेकिन पूरे भारतवर्ष में यह कार्यक्रम चल रहा है भारतीय जनता पार्टी एवं जदयू मिलकर बिहार में सरकार बनाई है ।और बिहार में नीतीश के नेर्तुत्व में अगला विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,वरीय भाजपा नेता कामेश्वर ओझा,कार्यकारणी सदस्य राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह,महामंत्री राणाप्रताप सिंह, अनिल सिंह ,राहुलकुमार सिंह, समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा