मांझी के दुर्गापुर गांव स्थित एक बगीचे में गिर कर मृत अज्ञात ब्यक्ति की हुई पहचान
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। पिछले दिनों मांझी के दुर्गापुर गांव स्थित एक बगीचे में गिर कर मृत अज्ञात ब्यक्ति की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के ठेकहाँ पुर गांव निवासी लखन गोप के पुत्र मोती प्रसाद 45 वर्ष के रूप में की गई है। गुरुवार को मृतक के आधा दर्जन परिजन मांझी बलिया मोड़ स्थित भोजनालय पर पहुंचे जहां सभी संगी प्रवासियों ने भोजन किया था। परिजनों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह की दुर्गम यात्रा कर सभी प्रवासी बेंगलुरु से यूपी के बलिया तक बस से पहुंचे थे। बलिया से पैदल आने के क्रम में सब एक दूसरे से बिछड़ गए। थके हारे प्रवासी घर पहुंचने की जल्दबाजी में मांझी के बलिया मोड़ पर खाना खाकर सरकारी बसों से अलग अलग होकर नालंदा पहुंच गए। परिजन मृतक की 21 दिनों तक बाट जोहते रहे कि वह कहीं कोरोनटाइन सेंटर में होगा तो छूटने के बाद वापस घर जरूर आएगा। लेकिन होनी के आगे किसी की नही चलती। मांझी थाना पर पहुंचे परिजन मृतक के कपड़े व मोबाइल में उसका फोटो देखते ही फफक कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक बेंगलुरु स्थित एक फ्लावर मिल में बतौर मजदूर का काम करता था। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी रेखा देवी के अलावा तीन पुत्री क्रमशः सुनीति कुमारी रिंकी कुमारी और नीतू कुमारी तथा नीतीश कुमार और दीपक कुमार नामक दो पुत्र हैं। बता दें कि 15 मई को तपती दोपहरी में वह विक्षिप्त की भांति दौड़ते हुए एक बगीचे में गिर पड़ा था तथा कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई थी। बाद में जांच के क्रम में मृतक का कोरोना जांच सेम्पल निगेटिव पाया गया था।
फोटो कैप्सन- पहचान करने माँझी पहुचे रिस्तेदार


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा