- विश्व हैंडबॉल दिवस से शुरू ऑनलाइन प्रतियोगिता का हुआ समापन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। आगे बढ़ो तबतक विश्राम नहीं जब तक मंजिल पर कदम नहीं विवेकानन्द के इन पंक्तियों को याद कर कोरोना लॉक डाउन में होम वर्कआउट से अपने इम्युनिटी एवं फिटनेश को सलामत रखने वाले खिलाड़ियो ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि ऑनलाइन मनाया। 23 जून को विश्व हैंडबॉल दिवस से एक सप्ताह तक जिला हैंडबॉल संघ के देखरेख में चलने वाले ऑनलाइन क्विज एवं पेंटिग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ नियमित होम वर्कआउट करने वाले को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। मौके पर जिला सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि खेल में बने रहने के लिए पावर, प्रैक्टिस , स्टेमिना जरूरी होता है जिसे सिर्फ खिलाड़ी और कोच ही समझ पाते है । बगैर इसके पदकों की होड़ में बना रहना मुश्किल होता है। कोरोना की मार ने खेल एवं खिलाड़ियो को पिछले वर्ष मार्च से अब तक खेल मैदान से दूर कर इस कदर होम कवारेंटीन किया है कि अपनी फिटनेस एवं पदकों का सपना ले घरो में वर्क आउट में लगे है। 23 जून को खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेलप्रेमी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस घरों में सेलिब्रेट करते हुए विशेष वर्क आउट कर अपनी सेल्फी सोशल साइट पर शेयर किया। इसी दिन विश्व हैंडबॉल दिवस भी शहर से लेकर गांव तक मनाया गया। राष्ट्रीय खिलाड़ियो ने वर्क आउट के बॉल के साथ केक काटा । खेल संघ ने खिलाड़ियो के लिए लगातार एक सप्ताह तक ऑनलाइन पेंटिंग, क्विज एवं स्पेशल वर्क आउट सेशन चलाया जिसका समापन शनिवार के के शाम हुआ। हैंडबॉल खिलाड़ी लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना के कारण खेल मैदान में प्रैक्टिस एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रहने से ऐतिहासिक दिवस पर मायूस दीखे। लेकिन जैसे ही इनके प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन स्पर्धा कार्यक्रम की घोषणा की गई इनके चेहरे खिल उठे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम