राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के वार्ड नंबर सात मे निर्मित रोड के पीसीसी के संबंध में सुनवाई वादी सह जनहित याचिकाकर्ता विसम्भरपुर निवासी अनुज कुमार सिंह के आवदेन पर सुनवाई के दौरान बार बार गड़खा बीडीओ मो मईनुद्दीन द्वारा भ्रामक रिपोर्ट देने एवं ससमय निवारण नही करना कार्य में लापरवाही, शिथिलता बरतने के आरोप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो इमरान सदर द्वारा अनुशासनिक कार्यवाई करने की अनुशंसा डीएम से किया है।इसकी प्रती उप विकास आयुक्त सारण, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सारण को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कि गई है। बता दें कि गड़खा प्रखंड के इटवा और क़ुदरबाधा पंचायत के सीमावर्ती नर्मदा शर्मा के घर से गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग पर जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में घटिया किस्म के मटेरियल का उपयोग किया गया तथा कार्य में मानकों का तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया। साथ ही कार्य के दौरान सूचना बोर्ड भी नहीं लगाई गई जिसकी शिकायत 1 वर्ष पूर्व वरीय अधिकारियों से की गई थी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम