राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के वार्ड नंबर सात मे निर्मित रोड के पीसीसी के संबंध में सुनवाई वादी सह जनहित याचिकाकर्ता विसम्भरपुर निवासी अनुज कुमार सिंह के आवदेन पर सुनवाई के दौरान बार बार गड़खा बीडीओ मो मईनुद्दीन द्वारा भ्रामक रिपोर्ट देने एवं ससमय निवारण नही करना कार्य में लापरवाही, शिथिलता बरतने के आरोप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो इमरान सदर द्वारा अनुशासनिक कार्यवाई करने की अनुशंसा डीएम से किया है।इसकी प्रती उप विकास आयुक्त सारण, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सारण को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कि गई है। बता दें कि गड़खा प्रखंड के इटवा और क़ुदरबाधा पंचायत के सीमावर्ती नर्मदा शर्मा के घर से गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग पर जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में घटिया किस्म के मटेरियल का उपयोग किया गया तथा कार्य में मानकों का तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया। साथ ही कार्य के दौरान सूचना बोर्ड भी नहीं लगाई गई जिसकी शिकायत 1 वर्ष पूर्व वरीय अधिकारियों से की गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा