- प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनवाने को ले अपना पुराना मकान तोड़वाया पर सभी सरकारी तत्रं हुआ फेल
- अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के रिश्वतखोर आवास सहायक ने गरीब परिवार से किया है रिशवत की मांग
- आवास पर्यवेक्षक के आश्वासन के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट में नहीं जुटा नाम
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। अफसरों व कर्मियों के मनमानी से पब्लिक की परेशानी बढ़ गई हैं। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के सराय बक्स में प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि से नए घर बनवाने के लिए पुराने घर को तोड़वा दिया गया। अब रिश्वत नहीं देने पर योजना से नाम काट राशि रोक दी गई। इस संबंध में पीड़ित बिरेन्द्र राय ने जिला पदाधिकारी को आवदेन लिख अपनी व्यथा सुनाई तथा भ्रष्ट व रिश्वतखोर आवास सहायक पर करवाई करने की मांग की हैं।दिए हुए आवदेन में कहाकि प्रधानमंत्री योजना में क्रमांक 284 पर मेरे दादी का नाम अंकित है। उस परिवारिक सूची में मेरा भी नाम है। आवास सहायक द्वारा मेरे पत्नी का जिरोटैगी कर लिया गया। जिसमें मेरे पत्नी का फोटो है। जिरोटैगिंग करने के बाद आवास सहायक अभय प्रकाश ने मुझसे 25 हजार रुपये की रिश्वत का मांग किया और बोला कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा नाम तुम्हारा नाम सूची से काट देंगे। जिरोटैगिंग करने के बाद भी मैं उसका पैसा नहीं दिया तो उन्होंने मेरा नाम हटा दिया और बोला कि इसकी तुम्हें जिस किसी अधिकारी से शिकायत करना है जाकर करो। मैं मौखिक रूप से आवास पर्यवेक्षक अमनौर को बोला पर उनके आश्वासन के बाद भी मुझे आवास का लाभ नहीं मिला मेरे ही घर के पास में कई लोगों का जिनका पक्का का मकान है। उसको आवास सहायक द्वारा रिश्वत लेकर घर पास कर दिया गया। परंतु मुझे नहीं दिया जा रहा है।
मजदूरी करके करते हैं बच्चों का पालन
इस संबंध में वीरेंद्र राय की पत्नी मालती देवी ने कहा कि पति राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करके तीन पुत्रियां और एक पुत्र का पालन पोषण करते हैं मुश्किल से दो वक्त की रोटी नसीब होती है ऐसे में आवास सहायक ने ₹25000 मांगा जिसे देने में हम पूरी तरह असमर्थ थे जिससे हमें सरकारी योजना से वंचित कर दिया गया बरसात के दिनों में प्रतिदिन बारिश में पूरा परिवार भीग रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि