राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने में रोटरी क्लब ने भी कदम आगे बढ़ाया है रोटरी क्लब द्वारा अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर लोगों को न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि स्वास्थ विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन भी करवाया जा रहा है इसी क्रम में राहत रोड स्थित ग्रीनलैंड प्ले स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा 18 और 45 वर्ष के लाभुकों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सिंग लिया और रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया। अल्पसंख्यक बहुल इलाके में रोटरी क्लब द्वारा लगाया गया शिविर काफी कार्य कर रहा क्योंकि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक भाइयों ने वैक्सीनेशन लगवा कर उन अफवाहों का खंडन किया जिसके जरिए कहा जा रहा है कि लोग वैक्सीनेशन में कम संख्या में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने किया उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सबके लिए जरूरी है क्योंकि कोरोना के तीसरे लहर को हम वैक्सीनेशन के जरिए ही खत्म कर सकते हैं। इस मौके पर रोटेरियन आजाद ने भी व्यवस्था में सहयोग किया जबकि रोटरेक्टर संकेत रवि अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन में शामिल हुए और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और रोटरी क्लब का संकल्प है की जन जन तक वैक्सीन पहुंचे और लोग इसके लाभ लेकर कोरोना को शिकस्त दे। इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में रोटेरियन सचिव हिमांशु शेखर, सहित कई गणमान्य लोग शामिल थें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम