राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के करैलिया गांव में तालाब में मछली छोड़ने पर हुए विवाद के बाद मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई। मारपीट की घटना में घायल धनंजय यादव के फर्द बयान पर सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनमें सुशील यादव, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव व रंजेश यादव शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के सुशील यादव के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें आठ लोगों को नामजद किया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम