- क्षेत्र भ्रमण के दौरान समाजसेवी सुधांशु ने चलाया जन जागरूकता अभियान
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद युवा समाजसेवी सह सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने अपना व्यापक जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में उन्होंने एकमा बाजार, पचरुखिया, मुबारकपुर, नचाप, ताजपुर आदि स्थानों पर अपने शुभचिंतकों से मुलाकात कर कोरोना की तीसरी से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाई। विभिन्न जगहों पर श्री रंजन ने मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अभी से ही सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने अपने समर्थकों से शत प्रतिशत लोगों को कोरोना डोज दिलाने का आग्रह किया। भ्रमण के दौरान समर्थकों ने उन्हें एकमा-ताजपुर सड़क की खस्ता हाल की जानकारी दी। इस सड़क की मरम्मत सहित अनेक गांवों में हुए जलजमाव तथा सड़कों पर बह रहे पानी के मद्देनजर आवागमन अवरुद्ध होने की जानकारी दी। जर्जर सड़क व जलजमाव से प्रभावित गांव के लोगों की मांगों को जायज बताते हुए उन्होंने सारण के डीएम से एकमा-ताजपुर सड़क मरम्मती व लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पचरुखिया स्थित मां भवन में एक बैठक कर जनसम्पर्क अभियान को धारदार बनाने की अपील की। इस अवसर पर युवा नेता मनोहर यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, संजीव शर्मा, मनोज सिंह, प्रशांत भारती, वीरेश सिंह, चंदन श्रीवास्तव, सोनू राय आदि अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा