जलालपुर में मृतकों के परिजनों से मिले मांझी विधायक
- संवरी,मणिकपुरा तथा बेलदारी में पिड़ितों के घर गए विधायक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। मांझी विधानसभा क्षेत्र के हर गरीबों तथा पिड़ितों की दुख की घड़ी में मैं सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा हूं।खासकर के आपदा सहायता राशि को पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।यह बातें मांझी विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने बुधवार को संवरी बाजार गांव में निरंजन राम को ढ़ाढ़स बंधाने के दौरान कही।उन्होंने पिड़ीत परिवार को सांत्वना दी।कहा कि दुख की घड़ी में मैं हर समय खड़ा हूं।आपदा मुआवजा के तौर पर चार लाख दिए जाने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि निरंजन राम की पत्नी की मौत बोलेरो के धक्के से हो गई थी।इसके अलावा विधायक मणिकपुरा गांव में मृतक सुमीत राम के परिजनों से मिलें।साथ ही दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के मृतक रामबाबू राय के परिजनों से भी मिलें तथा ढ़ाढ़स बंधाया।मौके पर मांझी के उपप्रमुख राकेश राय,मुखिया दिलीप राय,कांग्रेस नेता विमलेंद्र तिवारी,वीरेंद्र राय,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष काली कुमार, जागा सिंह, राजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा